“I convey my hearty greetings and good wishes to the people of our country and those living abroad, on the auspicious occasion of the birth anniversary of Guru Nanak Dev ji.
Our country has been blessed to have received spiritual and moral guidance from great teachers like Guru Nanak Dev ji, who evoked the inherent unity of mankind that is bound by the universal virtues of truth, kindness and righteousness.
India earned the esteemed stature of Vishwaguru with the sagely wisdom of preceptors and masters like Guru Nanak Dev ji. He showed us the path of a compassionate virtuous life and an inclusive society. The pantheon of his Shabads and Sakhis, is the timeless spiritual heritage of entire humanity .
May Guru Nanak Dev’s eternal message guide us on the path of creating a kind, compassionate and peaceful world.”
Following is the Hindi version of the message –
“गुरु नानक देव जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर देशवासियों तथा विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय को हार्दिक बधाई तथा शुभ कामनाएं!
हमारे देश का यह सौभाग्य रहा कि उसे गुरु नानक देव जी जैसी विभूतियों से आध्यामिक और नैतिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिन्होंने अखिल मानवता की उस अंतर्निहित एकता को उजागर किया जो सत्य, करुणा और सदाचरण जैसे सार्वभौमिक गुणों से एकसूत्र में बंधी रही है। गुरु नानक जी जैसे आचार्यों और गुरुजनों के सात्विक ज्ञान के कारण ही भारत को विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठा मिली। उन्होंने हमें एक पवित्र संवेदनशील जीवन तथा एक समावेशी समाज की राह दिखायी। उन्होंने अपने नैतिक और आध्यात्मिक उपदेशों से समाज में समानता के संस्कार डाले। उनके शबद -साखी, उनका सम्पूर्ण वांग्मय, सारी मानवता की शाश्वत आध्यात्मिक धरोहर हैं। उनका कालजयी संदेश, एक करुणामय, संवेदनशील और शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण हेतु हमारा मार्गदर्शन करे।”